Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -19-Sep-2022 संघर्ष

संघर्ष 


संघर्ष के बिना सफलता का मजा कहां आता है 
इकतरफा सा मैच भी क्या कोई मैच कहलाता है 
सोना आग में तपकर और अधिक निखार पाता है 
मेहनत की रोटी का स्वाद कुछ अलग ही आता है 

धारा के विपरीत तैरने वाले को जोर बहुत आता है 
पर सफलता की कहानी भी तो वही लिख पाता है 
आंधी तूफानों से लड़कर एक वृक्ष खड़ा रह पाता है 
एक नन्हा सा बीज धरती का सीना फाड़ उग आता है 

सही और गलत के मध्य हर वक्त संघर्ष चलता रहता है 
सही के साथ चलने वाला आखिर में मंजिल पा जाता है 
कठिनाइयों से डरकर जो मैदान छोड़कर भाग जाता है 
ऐसा व्यक्ति जीवन का हर युद्ध हार "पप्पू" कहलाता है 

श्री हरि 
19.9.22 

   12
6 Comments

Abhinav ji

20-Sep-2022 09:05 AM

Nice 👍

Reply

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Wahhhh बहुत ही खूबसूरत रचना

Reply